रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्य नारायण शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से यांत्रिकीकरण सबमिशन योजना पर सवाल किया। उन्होंने पूछा इस योजना के तहत कितने ट्रेक्टर, कृषि उपकरण और बेलर किस दर पर खरीदे गए हैं?
जवाब में मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया 34 ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड 6010, 11,97,305 रुपये की दर से खरीद गया।
सत्य नारायण ने कहा महंगा बेलर और ट्रैक्टर क्यों खरीदा गया है। बेलर की क्या आवश्यकता थी, कोई समिति बनी थी।
कृषि मंत्री ने कहा “बीज निगम के 2017 के RC के आधार पर खरीदा गया।
सत्य नारायण ने कहा “भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ है।
कृषि मंत्री ने कहा “साल भर में जितनी भी खरीदी हुई है, उसकी पूरी जांच कराई जाएगी।