रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दौरान प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा सवाल लगाये जाने पर हर सवाल पर लगभग दस लाख रूपये का खर्चा होता है।
जी हाँ ! सदन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस पर चिंता जताई और बताया कि विधायको के एक सवाल में दस लाख खर्च होता है।
डॉ. चरण दास महंत ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि विधायक गण ऐसे सवाल लगाये जिसमें कुछ पूछा जाए जैसे कितने पद खाली हैं और खाली पद कब तक भरे जाएंगे?
इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अध्यक्ष डॉ. महंत का समर्थन किया।
जबकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सवालों के स्वरूप के कटौती पर आपत्ति दर्ज की।