रायपुर। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा से जब प्रश्न किया तो कवासी लखमा का जवाब सुन पूरा सदन हंस पड़ा। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि डॉ रमन सिंह ने बीते वित्तीय वर्ष में लगाए गए उद्योग की संख्या और इससे युवाओं को मिलने वाले रोज़गार को लेकर मंत्री कवासी लखमा से सवाल किया।
जवाब देने मंत्री कवासी लखमा खड़े हुए और कहा कि “डॉक्टर साहब! बहुत सम्मान करता हूँ आपका.. सवाल काहे लगाते हो साहेब .. इशारा कर दो काम हो जाएगा”
इतने में सदन जोर-जोर से हंसने लगा फिर डॉक्टर रमन कहा “ आप जवाब दे दीजिए.. नहीं है तो ‘पास’ बोल दीजिए”
“अच्छा.. मैंने पास मान लिया.. एक छोटा सा सवाल है.. प्रदेश में जो श्रमिक हैं..उसमें स्थानीय कितने और ग़ैर स्थानीय कितने हैं”
मंत्री कवासी लखमा खड़े होते उसके पहले डॉक्टर रमन सिंह ने फिर कहा –
“नहीं पता तो “पास” बोल दीजिए.. हालाँकि यह महत्वपूर्ण है.. चलो आप जानकारी ले कर बता दो”
इस पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा-
“डॉक्टर साहब.. बोला तो है आपके ईशारे का इंतज़ार है.. आपके जवाब का लिखित जवाब भेजेंगे मंत्री जी”
यह भी देखें