रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में फिर एक बार बच्चों की मौत का मामला गूंज उठा। भाजपा से मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से सवाल किया “ बिलासपुर के सिम्स और रायपुर के अंबेडकर में 2019 से 2020 के बीच कितने बच्चों की मौत हुई ?
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब देते हुए बताया कि सिम्स में 839 और अंबेडकर में 533 बच्चों की मौत हुई। SNCU, (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) और MNCU यूनिट की स्थापना की जाएगी।
मंत्री के जवाब पर पूर्व स्वास्थ्य अजय चंद्राकर ने टिप्पणी करते हुई कहा “गुड़ और चना कुपोषण मिटाने बांटा जा रहा है, साथ ही साथ संतोषी माता की पूजा भी शुरू करा दें।