सुकमा। सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने मेला देखने आये गुप्त सैनिक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार देर रात घटना को अंजाम देने के बाद, उसके शव को वहीं छोड़ नक्सली फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “बीती रात कवासी उमगा निवासी जैमर पर घात लगाये नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। मृतक पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा था और आत्मसमर्पण के बाद से गुप्त सैनिक के रूप में काम कर रहा था। मंगलवार रात पालेंम गांव में मेला का कार्यक्रम था, जिसे मृतक देखने पहुंचा था। इसी दौरान नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।