रायपुर। प्रदेश में सोमवार से दसवीं और बारवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। इसके पहले राजधानी में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बच्ची को सुबह परीक्षा देने जाना था, लेकिन जब सुबह जब बच्ची के माता-पिता उसे जगाने गए। तो छात्रा की पंखे से लटकती लाश देख घर में मातम पसर गया।
सिविल लाइन टीआई सुशांत बेनर्जी ने बताया कि बच्ची नाबालिग है और उसका नाम अंजली श्रीवास है। वह शंकर नगर स्थित विद्यामंदिर स्कूल में 12 वीं की छात्रा थी। अजंली ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। नोट में बच्ची ने लिखा है कि “मैं अपने माता-पिता को परेशान नहीं करना चाहती” । इस लिए आत्महत्या कर रही हूँ। हालांकि सुसाइड नोट में उसने परीक्षा का किसी भी तरह का भय नहीं बताया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर वजह जानने की कोशिश कर रही है।