भिलाई। केंद्रीय आयकर विभाग की टीम सोमवार सुबह एक बार फिर सीएमओ में पदस्थ सौम्या चौरसिया के घर पहुंची है। सौम्या के सामने ही टीम ने सील को तोडा है और घर की जांच कर रही है। फिलहाल सौम्या के घर से आईटी के अफसरों ने क्या-क्या बरामद किया है, यह पता नहीं चला है।
सौम्या इससे पहले रविवार रात को अपने सूर्या विहार स्थित निवास पहुंची थी, आईटी की ओर चिपकाये गए नोटिस को पढ़ा। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सौम्या ने कहा कि इस कार्रवाई से शॉक्ड हूं। मुझे लग रहा था कि आईटी की टीम घर के अंदर है। मैं सभी जांच के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें