जगदलपुर। बस्तर के जगदलपुर में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप गाडी में सवार होकर गांव के आदिवासी साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने ग्राम मडवा तोकापाल जा रहे थे। इस दौरान रायकोट के पास गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 अन्य की मौत उपचार के दौरान हुई है। इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कोड़ेनार टीआई दिलेश्वर चंद्रवंशी ने तोपचंद डॉट कॉम को बताया कि इस घटना में 3 लोगों की स्पॉट डेथ हो गई थी। 6 लोग घायल हो गए है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। इलाज के दौरान एक अन्य की मौत हुई है।