रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयकर की टीम गुरुवार से रसूखदारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस बीच जय स्तम्भ चौक में नो पार्किंग में खड़ी 20 गाड़ियों को पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह गाड़ी उन्हीं अधिकारियों की है, जो रायपुर समेत भिलाई के विभिन्न ठिकानों में छापे मार कार्रवाई कर रही है। इधर, इस कार्रवाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के छत्तीसगढ़ दौरे से भी जोड़ा जा रहा है। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर की माने तो गाड़ियों को जप्त नहीं किया गया है, गाड़ी जयस्तम्भ चौक के राज टॉकीज के पास संदिग्ध हालात में पाई गई है।
जानकरी के मुताबिक यह सभी 20 गाड़ियाँ रात करीब आठ बजे राज टॉकीज के पास लगाई गई थी। यहीं पर सब अधिकारी आने वाले थे, लेकिन अधिकारी तो नहीं पहुंची पर पुलिस जरुर पहुंच गई। पुलिस ने सभी गाड़ी के ड्राईवर से गाड़ी के पेपर मांगे। ड्राईवरों ने गाड़ी के पेपर तो दिखाए लेकिन पुलिस उससे संतुष्ट नहीं हुई। थोड़े देर बाद हर एक गाड़ी में एक-एक पुलिसकर्मी को बैठा दिया गया और गाड़ियां उठाकर रात 12:30 पुलिस लाइन ला लिया गया। प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सुबह सभी गाड़ियों की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया है।