रायपुर। आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रदेश की सियासत गरमा हुई है। सदन से लेकर सड़क तक इसकी चर्चा है, वहीं बीती रात आयकर विभाग की गाड़ियों पर हुई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का तीखा ट्वीट आया है।
सरोज पाण्डेय ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि “जिस तत्पर्ता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर No Parking के नाम पर वाहन जप्त किया अद्वितीय है। @bhupeshbaghel पुलिस दिन में भी इतनी तत्पर्ता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नही लगे। आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चलान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए। अद्भुत है……
इससे पहले सदन में शिवरतन शर्मा ने भी इस मसले पर कहा कि “बड़े अधिकारियों के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है, कार्यवाही चल रही है। रायपुर पुलिस ने नो पार्किंग के आधार पर आईटी विभाग की गाड़ियों को जब्त किया है। गाड़ियों को छोड़ा भी नहीं जा रहा, चलान भी नहीं काटा जा रहा। अधिकारियों को काम करने से रोकने का प्रयास छग सरकार कर रही है”।