रायपुर। बजट सत्र के पांचवे दिन ध्यानाकर्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में सूचना के माध्यम से प्रदेश में चल रही आयकर की कार्रवाई का मुद्दा उठाया।
शिवरतन ने कहा “बड़े अधिकारियों के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है, कार्यवाही चल रही है। रायपुर पुलिस ने नो पार्किंग के आधार पर आईटी विभाग की गाड़ियों को जब्त किया है। गाड़ियों को छोड़ा भी नहीं जा रहा, चलान भी नहीं काटा जा रहा। अधिकारियों को काम करने से रोकने का प्रयास छग सरकार कर रही है”।
इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा सत्ता जाने के बाद “जल बिन मछली” की तरह बीजेपी तड़प रही है। चिदम्बरम के यहां कार्यवाई किये, अजित पवार के यहां नोटिस दिए थे और बिहार में भी वैसा ही हुआ। छग में भी प्रेशर पॉलिटिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा में बुरी हार हुई, नगरीय निकाय में स्थिति खराब रही, पंचायत चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया। यहां के नेता कुछ कर नहीं पा रहे हैं। केंद्र के नेता इसलिए ऐसा कर रहे हैं, यह बदले की कार्यवाई है। बीजेपी से जुड़े बहुत से बड़े उद्योगपति हैं, ऐसा लग रहा है बीजेपी के सारे लोग धाकड़ हैं।