रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विश्वसनीय अधिकारियों में से एक सौम्या चौरसिया भी आयकर विभाग की रडार में आ गई है। शुक्रवार को सुबह सौम्या के भिलाई स्थित सूर्य विहार में इनकम टैक्स की टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
जिस हिसाब से केंद्रीय आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई चल रही है, ऐसा लग रहा है टीम पूरी तैयारी के साथ आई है और बारी-बारी से इनके घर में दबिश दे रही है। जब आयकर की टीम सौम्या चौरसिया के घर पहुंची तब वे घर पर नहीं थी। इसे लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि, महिला अधिकारी के घर आईटी दबीश दे रही है तब जबकि उनके घर पर ताला लगा हुआ है। आईटी 36 घंटे से प्रदेश में है राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह संघीय ढांचे पर प्रहार है
Note : जल्दबाजी के फेर में इस ख़बर में ओएसडी अरुण मरकाम का नाम जोड़ दिया था। वह जानकारी भ्रामक थी, उनके निवास पर कोई आयकर टीम नहीं पहुंची है। उसे सुधारा गया है
यह भी देखें