रायपुर। बजट सत्र के चौथे दिन धान खरीदी नहीं शराब का मुद्दा जमकर उछाला जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के बहिर्गमन के बाद शराब की ब्रांड को लेकर बसपा विधायक केशव चंद्रा ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सवाल पूछा कि – 77 कंपनी को बेवरेज कार्पोरेशन में रजिस्टर किया गया है ? इनमें से 47 कंपनियों से शराब क्यों नहीं खरीदा गया ?
आबकारी मंत्री के स्थान पर मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा “कुछ कंपनियां स्टॉक नहीं रखती, 10 कंपनियां छत्तीसगढ़ की है”
इतने में विधायक प्रमोद शर्मा ने सवाल किया “बलौदा बाजार में मेकडावल न. 1 का शराब नहीं मिल रहा है ?
मंत्री मोहम्मद अकबर का जवाब, डिमांड के अनुसार ब्रांड मंगाया जाता है।
फिर भाजपा के अजय चंद्राकर ने कहा “छग में कौन शराब दुकानों में डिमांड क्रिएट करता है? जो कंपनी कमीशन देती है उसी की शराब मिलता है”