रायपुर। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। एक मार्च को कोविंद रायपुर आएंगे और और रात में राजभवन में विश्राम करेंगे। दो मार्च को बिलासपुर में जाएंगे। यहां वे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समरोह में शामिल होंगे और छात्रों को डिग्री और मेडल देंगे।
कोविंद पिछले बार 25 से 26 जुलाई 2018 को छत्तीसगढ़ आये थे। वे पिछले दौरे में मुख्य तौर पर बस्तर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने बच्चों के साथ भोजन और किसानों से संवाद किया ही था साथ ही बारसूर रोड पर बसे हीरानार गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 35 एकड़ के क्षेत्र में तैयार किए गए एकीकृत कृषि प्रक्षेत्र को भी देखा था। इसके अलवा उन्होंने ने ग्राम डिमरापाल स्थित स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया था।