रायपुर। बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने आबकारी मंत्री से सवाल पूछा कि देशी शराब की बिक्री में जांजगीर जिले में कितनी कमी आई है ? देशी शराब किस डिशलरी से सप्लाई होता है ?
इस पर आबकारी मंत्री ने कहा “प्रश्न से जुड़ा सवाल नहीं होता”!
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा “शराब डिशलरी से बिना परमिट के बिक रही है”। अपना उड़नदस्ता बनाकर चेक कराएं।
इस कवासी लखमा ने जवाब दिया “जांच करा ली जाएगी”
इतने में फिर नेता प्रतिपक्ष ने कहा “शराब भठ्ठी में दो गल्ला रखा जाता है। वैध के लिए अलग, अवैध शराब के लिए अलग” शराब पीने वाले कम नहीं हुए है, उल्टे दो नम्बर की दारू बिना परमिट के बिक रही है!
विपक्ष ने शराब बिक्री की जांच कराने की मांग की। आबकारी मंत्री ने कहा “जब भी ख़बर आती है उसकी जांच होती है” नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकारी दुकान में अवैध शराब बिक्री हो रही है! इतना कहते ही मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर बीजेपी विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया।