रायपुर। आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह-सुबह मेयर एजाज के घर पर छापा मारा है। हालांकि एक आईएएस और शराबकारोबारी के घर पर भी रेड पड़ने की खबर है। लेकिन उनके ठिकानों में टीम की मौजूदगी नहीं है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में बड़े रूप में कर चोरी करने की बात सामने आ सकती है। बताया जा रहा है आयकर विभाग के साथ पुलिस फोर्स ढेबर के घर पर घुसी है। जबकि इस कार्रवाई में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है।