दुर्ग। प्रदेश में सेंट्रल आयकर विभाग की इस वक़्त बड़ी कार्रवाई चल रही है। आबकारी विभाग के OSD अरुणपति त्रिपाठी के भिलाई सेक्टर 9 स्थित बंगले में भी आयकर की कार्रवाई चल रही है। सुबह 8 बजे से आधा दर्जन अधिकारी बंगले में मौजूद है और सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। अरूणपति त्रिपाठी BSNLसे प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे।
इधर, रायपुर में भी महापौर एजाज ढेबर समेत पूर्व सीएस विवेक ढांड, आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया और गुरुचरण सिंह होरा के घर और दफ्तर में भी छापा मार कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान स्टेट के किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करने से मना किया है। इतना ही नहीं इसके लिए सैकड़ों की संख्या में सीआरपीएफ जवानों को छापे स्थलों पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है।
बात करें रायपुर की तो 200 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इस छापे में सेन्ट्रल आयकर को बड़ी तादाद में कर चोरी मिल सकती है।