रायपुर। बिलाईगढ़ के बहुचर्चित मालती बाई हत्याकांड मामला विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में गूंज उठा। विधायक चंद्रदेव राय ने सवाल किया कि मालती बाई हत्याकांड की जाँच की क्या स्थिति है। इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुए कहा हत्याकांड की जांच के लिए 6 SIT का गठन किया गया है।
विपक्ष ने कहा अधिकारी बदलते हैं, तो SIT का नया गठन क्यों किया गया।
गृह मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए कहा अधिकारियों के तबादले की वजह से नए नए आदेश जारी किए गए।
शिवरतन शर्मा ने कहा 6 SIT लिखकर सदन को गुमराह किया जा रहा है।
गृहमंत्री ने जवाब देते कहा – 4 SIT बीजेपी शासनकाल में गठित किया गया था। दो SIT हमने गठित की है।
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा मैं भी गृहमंत्री से यह जानना चाहता हूं कि क्या एक मामले में 6 SIT का गठन किया जा सकता है?