रायपुर। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन चर्चा के दौरान अधिकारियों की दीर्घा ख़ाली होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सदन में भड़क उठे। उन्हें ने सरकार से पूछा कि क्या चर्चा के दौरान अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है? बृजमोहन की आपत्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।