रायपुर। राजधानी के महावीर नगर में स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट में अंतरराज्जीय सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ हुआ है। देर रात पुलिस ने रेड कर एक महिला दलाल के साथ तीन कॉल गर्ल और ग्राहकों गिरफ़्तार किया है।
जानकारी अनुसार CSP पुरानी बस्ती की टीम ने प्रेम पार्क अपार्टमेंट में फ़्लैट 101 में रेड कार्रवाई की। यहां संदिग्ध परिस्थितियों तीन कॉल गर्ल के साथ तीन ग्राहक और एक महिला दलाल को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।
CSP पुरानी बस्ती ने महिला दलाल कोरबा की रहने वाली है और पिछले साल कोरबा नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 21 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थी। आरोपी दलाल पूर्व में भी पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।
देह व्यापार से जुड़ी तीन कार्ल गर्ल मप्र के शहडोल, बिलासपुर और रायपुर की रहने वाली है। जबकि तीनो गिरफ्तार पुरुष ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो.तैयब रायपुर के रहने वाले है। राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।