रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवाल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किये। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखित जवाब में सदन को बताया कि पिछले 14 महीने में करीब 16382 सड़क की दुर्घटनाओं में 5795 लोगों की मौत हुई है। इस संदर्भ में सरकार की ओर से कोई औपचारिक अध्यन नहीं करने की जानकारी भी गृह मंत्री ने दी। गृह मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि सोलेशियम योजना के तहत निर्धरित बीमा कंपनियों की ओर से 315 मृतकों के परिजनों को 78.75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि इसी योजना के अंर्तगत 16 मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपये दिए गए हैं।
बात करें घायलों कि तो बीमा कंपनियों की ओर से 69 व्यक्तियों को 5.50 लाख रूपये दिया गए हैं, जबकि योजना के अंतर्गत 1 गंभीर घायल को 12500 को मुआवजा मिला है। मंत्री अजय चंद्रकार ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर इस विषय में जानकारी मांगी थी कि 1 दिसंबर 2018 से लेकर 1 जनवरी 2020 तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कितनी मौतें हुई हैं और कितनी राशि पीड़ित के परिजनों को मुआवजा के रूप में दी गई है।