रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के विधायक ब्लैक कोड ड्रेस में पहुंचे हुए हैं। धान खरीदी में कथित गड़बड़ी के विरोध स्वरुप यह उनका सदन में प्रदर्शन है। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को जमकर उठाने की कोशिश भी होगी।

संयुक्त विपक्ष ने कल बैठक करके रणनीति बनाई थी। जनता कांग्रेस, बसपा और बीजेपी के सभी विधायक काले कपड़ो में सदन में बैठे हैं।

इसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले और अन्य विधायक शामिल है।