राजनंदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर जारी एक निर्देश का पालन नहीं करने पर एक जिला पंचायत सदस्य और राजनंदगांव सचिव को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। जबकि तीन जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस दिया है।
“जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव एवं जिला कांग्रेस सचिव राजू तिवारी मोहला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन की अनुशंसा से 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है”, कांग्रेस प्रवक्ता रुपेश दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
दुबे के अनुसार पार्टी ने जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के साथ मंच साझा नहीं करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन, क्षेत्र क्रमांक 3 निर्मला विजय वर्मा, 16 रामक्षत्री चंद्रवंशी 18 क्रमांक क्रांति भंडारी ने डॉ. रमन सिंह के साथ मंच साझा कर पार्टी निर्देश का उल्लंघन किया है। उनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।