रायपुर। प्रदेश की राजधानी में सेहत ख़राब कर देने वाली नकली दवाइयों की खपत हो रही है। जी हाँ ! देर शाम खाद्य एवं औषधि विभाग ने रायपुर के गौतम मेडिसिन सेंटर में रेड मारकर एक लाख से भी अधिक नकली एंटिबायोटिक की गोलियों जप्त की है, जिसके दो-तीन खुराक से ही लीवर और किडनी फेल होने खतरा बन जाता है। इसलिए यह दवाई पूरे देश भर में बैन है।
इस रेड के बाद अधिकारियों ने दवा पैक करने वाली कंपनी के लाइसेंस फर्जी होने के भी आशंका जताई है। वहीं थोक दवा बाजार के बीचों बीच चल रहे इस गोरखधंधे के सामने आने से प्रशासनिक अमले और दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इन नकली दवाइयों का असर इतना खतरनाक होता की इनकी 3 से 4 दिन की डोज खाने से मरीज के लीवर-कीडनी फेल होने तक का खतरा बन जाता है। वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार में जांच में यह बात सामने आई है की बाजार में ऐसी नकली और प्रतिबंधित दवा की 40 लाख से ज्यादा गोलियां खपाई जा चुकी हैं, जो लोगों की जान पर खतरा बनी हुईं हैं।