रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के लाए स्थगन प्रस्ताव पर अध्यक्ष चरण दास महंत की अनुमति के बाद चर्चा शुरू हुई ।
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने स्थगन प्रस्ताव के दौरान कहा कि प्रदेश में 1.34 लाख किसान अब तक धान नहीं बेच पाए हैं, उनका धान खरीद लें। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा “जिन किसानों का धान नहीं बिका जो टोकन लेकर घूम रहे हैं, उन किसानों का धान सरकार खरीद लें।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जवाब देते हुए कहा “चर्चा होगी तो पूरी चर्चा होगी, हमने पीएम और कृषि मंत्री से भी मुलाकात का समय मांगा है, बायोएथेनॉल बनाने की मांग की है। केंद्र सरकार किसानों का धान 1815 रुपये से ऊपर दाम पर खरीदने में रोड़े अटका रही है। हमने 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है।
नेता प्रतिपक्ष ने इसपर कहा किसानों का धान खरीदकर आप कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। आपने वादा किया था एक एक दाना धान खरीदेंगे। आप 15 क्विंटल धान नहीं खरीद पा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा “सरकार एक लाइन की घोषणा करे, कि पंजिकृत किसानों का बचा धान खरीदा जाएगा”।