रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में स्टेट रिसोर्स पर्सन के इम्पैनलमेंट के लिए पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह सूची ‘बिहान’ की वेबसाइट www.bihan.gov.in पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थियों से 7 मार्च 2020 की शाम पांच बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा-आपत्ति के लिए ई-मेल आईडी [email protected] पर मेल कर भेजी जा सकती है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों और विकासखंडों में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण (Capacity Building) गतिविधियों के संचालन के लिए स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में इम्पैनलमेंट हेतु विशेषज्ञों से विगत नवम्बर-दिसम्बर में रूचि की अभिव्यक्ति (Expression of Interest) आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा के बाद ‘बिहान’ द्वारा पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।