रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने भारी आपत्ति जताई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, धान खरीदी को लेकर किसान सड़कों पर बैठा हुआ है। किसानों का दुख देखकर प्रकृति की आंखे नम हो गई।
जबकि शिवरतन शर्मा ने कहा, सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। इस बजट सत्र में विपक्ष सरकार के प्रति धान ख़रीदी को मुद्दे को लेकर आक्रामक नजर आने वाली है। इसके लिए विपक्ष के नेताओं ने काफ़ी कुछ तैयारी कर रखा है।