रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस सेवादल “भारत जोड़ो तिरंगा मार्च” निकाल रही है। यह मार्च 25 फ़रवरी को राजीव भवन से निकलकर राजीव ग्राम दुगली जिला धमतरी 29 फ़रवरी को पहुंचेगी।
बता दें की 14 जुलाई 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी धर्मपत्नी सोनिया गांधी, पुत्र राहुल गांधी को लेकर आदिवासी संस्कृति एवं विशेष जनजाति कमार परिवार की जीवनशैली को करीब से देखने पहुंचे थे, तब से दुगली को राजीव ग्राम के नाम से पहचाना जाता है।
वर्ष 1985 में गांधी परिवार जब दुगली आया, तब सुकालू राम और उसके परिवार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी मिले थे। आज सुकालू राम तो नहीं रहे, मगर आज उनकी बेटी मोतीन बाई और उनके दामाद मैकूराम कमार परिवार समेत यहां रहते हैं।