रायपुर। विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विधायक जब विधानसभा पहुंचे तो सबकी नजर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के साड़ी पर पड़ी, डॉ लक्ष्मी ध्रुव टसर कोसा की सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची थी। खास बात यह है कि साड़ी में “अरपा पैरी के धार ” राजगीत अंकित किया गया था। महिलाओं में साड़ी को लेकर बड़ा क्रेज होता है यही वजह है कि सदन की महिला विधायकों ने भी उनकी साड़ी पर चर्चा की। राजगीत घोषित होने के बाद राज्यगीत को लेकर सभी अलज तरह से भवनाएं जाहिर कर रहे हैं।