रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे ही दिन राजनीतिक घमासान मचने के पूरे आसार हैं। विपक्षीय दल भाजपा के नेता कल सदन में काले कपडे पहनकर पहुंचने की तैयारी में हैं। इस बीच आज राज्यपाल के भाषण के बाद दिन की करवाई स्थगित कर दी गई है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक धान खरीदी को लेकर मंगलवार को विपक्ष सरकार को घेरेगी और जमकर हंगामा करेगी। भाजपा का सरकार के उपर आरोप है कि धान खरीदी अभी पूरी तरह से हुई नहीं है और इसे रोक दिया गया है। जबकि एक आरोप में भाजपा के नेता सरकार पर किसानों से जबरन सहमति पत्र भरवाने की बात कह रहे है। भाजपा ने तमाम मसले पर एक दिन का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन भी किया है।
यह भी पढ़ें