रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वाटर में पदस्थ एआईजी एंटी नक्सल ओपरेशन देवराज सोमकुंवर की पत्नी सरिता सोमकुंवर की रविवार को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सरिता ने 7 फ़रवरी को अपने राजेंद्र नगर निवास में ज़हर खा कर आत्माहत्या की कोशिश की थी। जिसके बाद 9 फ़रवरी को सरिता सोमकुंवर को उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल ले ज़ाया गया। जहां 23 फ़रवरी को उनकी मृत्यु हो गई।
सरिता की मौत की सूचना मौदहापारा थाना ने राजेन्द्र नगर पुलिस को दी इसके बाद राजेंद्र नगर ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका सरिता सोमकुंवर ने पारिवारिक कारणों के चलते जहर सेवन कर लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले ज़ाया गया।
राजेंद्र नगर पुलिस ने देवराज सोमकुंवर से बयान भी दर्ज किया है। उसमें उन्होंने बताया कि वे सात तारीख़ को ड्यूटी के लिए दिल्ली चले गए थे। जानकारी के बाद वे 13 फ़रवरी को वापस लौटे।