रायपुर। आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (AIIMS), रायपुर में खाली नॉन क्लीनिकल 12 पदों के लिए इस माह के अंत में काउंसिलिंग की संभावना है। इनमें एनाटॉमी, बायो केमेस्ट्री व फिजियोलॉजी की सीटें है। इन सीटों को भरने के लिए 28 फ़रवरी को रायपुर के एम्स में स्पॉट काउंसिलिंग हो सकती है।
गुरुवार को नई दिल्ली में हुई ओपन काउंसिलिंग में 30 खाली सीटों में से 18 भर गई थी। पं जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रायपुर व बिलासपुर के सिम्स में पिछले चार साल से नॉन क्लीनिकल विभागों की 95 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रहकर लैप्स हो रही थी। एम्स में पीजी की कुल 92 सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन शेडयूल जनवरी व जुलाई हैं। जनवरी में 61 पीजी सीटों पर एडमिशन होना था। जिसमें 12 पीजी सीटें खाली है।