रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में दो मंजिला इमारत गिर जाने से इलाके हडकंप मचा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि दिनेश कोठारी नाम का एक शख्स बिल्डिंग निर्माण के लिए खुदाई करवा रहा था, तभी अचानक बगल की दो मंजिला बिल्डिंग हिलने लगी। बिल्डिंग के आस-पास खड़े लोग तत्काल वहां से दूर हुए। इतने में बिल्डिंग गिर पड़ी।
खमतराई थाना टीआई रमाकांत साहू ने बताया कि एक निर्माण कार्य के दौरान चल रही खुदाई से बगल में स्थित एसएसडी होटल गिर गया है। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पार पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।