रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर धान पर सियासत तेज हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सरोज पाण्डेय समेत कई बीजेपी के नेता राज्यपाल अनुसुइया उइके के निवास पर पहुंचे हैं और किसान-धान से जुड़े मुद्दे पर उनसे बात कर रहे हैं।
बताते चलें की केशकाल में किसानों पर लाठी भांजने के बाद भाजपा ने पांच सदस्यी टीम का गठन कर जांच के लिए भेजा था, देर शाम यह टीम जांच कर केशकाल से लौटी। इसके तुरंत बाद भाजपा नेता राज्यपाल के निवास पहुंचे है।
बता दें कि बारदाना में कमी और समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर बस्तर में कई जगह किसान आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान केशकाल में किसानों का प्रदर्शन उग्र होने पर उनपर लाठी भी भांजी गई थी।
राज्यपाल से मुलाकात कर विपक्ष के नेताओं ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है, और किसानों से किया हुआ वादा पूरा करने और लाठीचार्ज में घायल किसानों को इलाज के लिए मुआवजा राशी देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें