बिलासपुर। केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का, कांग्रेसियों ने बुधवार को विरोध किया।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए योग्यता संबंधी मामले 2013 से न्यायालय में लंबित है, फिर अचानक इस पोस्ट के लिए आज साक्षात्कार क्यों लिया जा रहा है ? जिस अभ्यर्थी ने 2013 में न्यायालय से अपील की थी, अगर वह केस जीतता भी है तो वह इस नियुक्ति के बाद अवसर/पद गंवा चुका होगा।
जिन 4 अभ्यर्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालय की कमिटी ने साक्षात्कार के योग्य माना है, उनमें से 3 की नियुक्ति के खिलाफ पहले ही न्यायालय में जांच चल रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया।