कोरबा। दर्री में एक तेज रफ़्तार से आ रही यात्री बस अनियांत्रित होकर रोड से पलट गई है। इस हादसे में दर्जन भर से अधिक लोगों को चोट आई है। 112 की मदद से घायलों को इलाज के लिए कोरबा के जिला अस्पताल लाया गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
एडिशनल एसपी कोरबा उदय किरण ने तोपचंद डॉट कॉम को बताया कि कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में आदर्श ट्रेवल्स की बस चिरमिरी से कोरबा आ रही थी। इसी दौरान बस जब जमनीपाली इलाके में पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी गाड़ी में गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें