रायपुर। नवा रायपुर में जंगल सफारी के टाइगर कान्हा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कान्हा मस्ती भरे अंदाज में जंगल की सफारी करने आये लोगों की गाड़ी के पीछे भाग रहा है। टाइगर कान्हा का वीडियो वहां के गाइड ने बनाया है और यह वीडियो वायरल होने की वजह से उसे सजा भी मिली है। वन विभाग ने इसे नियमों के खिलाफ मानते हुए कर्मचारी को काम से अलग कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार का है, वीडियो में देख सकते हैं दो टाइगर सफारी विजिट कराने वाले वाहन के पीछे भाग रहे हैं। दसअसल सफारी वाहन के पिछले हिस्से में धूल रोकने कर्टन लगा हुआ है। टाइगर इसे पकड़ने के लिए सफारी वाहन वाले के पीछे दौड़ लगा रहा है। इस बीच दूसरा टाईगर भी पीछे से आता है जिसे सामने वाला टाईगर भगा देता है इसे देखकर वाहन में सवार विजिटर्स रोमांचित हो उठते हैं, और ड्राइवर से गाड़ी आगे भगाने के लिए कहते हैं।