दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, यहां सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ 111 बटालियन और DRG की टीम ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह नक्सली सुकमा मार्ग में हुए मैलावाडा ब्लास्ट में शामिल था। इस घटना में CRPF के 7 जवान शहीद हुए थे।
बताया जा रहा है कि नक्सली माडवी गंगे की गिरफ़्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई है । जवानों की सूचना मिली थी नक्सली मडावी कुआकोंड़ा थाना क्षेत्र के जियाकोरता ग्राम में आया था। इसके बाद जवानों ने गांव में पहुंच घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया । मडावी के ऊपर एक लाख का इनाम था, उसने गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य घटना में भी शामिल होने की बात कही है ।