रायपुर। देश भर में गैस के बढ़े दाम को लेकर आक्रोश है, इस बीच शनिवार को राजधानी में कांग्रेसियों ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दाम बढ़ाए जाने का गुस्सा साफ देखने को मिला। कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर उठाकर जमीन पर पटक दिया है।
इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि कहा कि यूपीए की सरकार में स्मृति ईरानी 10 रुपये बढ़ाये जाने पर सड़क पर सिलेंडर लेकर निकला करती थी। कहती थी “महंगाई डायन खाए जात है” अब वो महंगाई डायन उनकी मौसी हो गयी है। वो लोग लगतार गैस के दाम में वृद्धि कर रहे है। अब तो हद हो गयी है, देश में पहली बार गैस के दाम में 150 रूपये बढ़ा दिए गए है। इससे गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। फिर भी मोदी जी मस्त है और जनता पूरी तरह मस्त है। देश भर में महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है। डीजल के दाम पेट्रोल के आस-पास आ गये है। डीजल के दाम से यात्रियों का बढ़ा तो बढ़ा ही है व्यापरियों ने भी माल का भाड़ा बढ़ा दिया है। इसी कारण हमने आज प्रदर्शन किया है। हम सरकार से मांग करते है कि पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के दाम सरकार घटाय।
बता दें कि मंगलवार देर शाम इंडियन ऑयल ने गैस कीमतों में 150 रूपये का इजाफा कर आम लोगों की जेब पर महंगाई की दोहरी मार मारी थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक गैस के दाम बढ़ाने का विरोध देखने को मिल रहा है।