रायपुर। प्रदेश में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकण्ड्री एजुकेशन के छात्रों की शनिवार से परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामाएं दी है और कहा है कि बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है । अब उनकी परीक्षा का समय आया है, सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं । पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने अपने पिछली मासिक रेडियो वार्ता में भी बच्चों से संवाद किया था और उन्हें परीक्षा प्रबंधन और रोजगार के आयाम पर बात की थी। इससे पहले भी सीएम भूपेश ने बच्चों से रूबरू हो कर उससे संवाद किया था और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया था।