रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार सुबह कोबरा बटालियन 204 के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को मंगलवार सुबह रायपुर के माना में श्रधांजलि अर्पित किया गया है। वहीं एक अधिकारी समेत 6 घायल जवानों का राजधानी में ही दो अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल देर रात हेलिकॉप्टर से उन्हें रायपुर लाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिन जवानों की शाहदत हुई है, वे दोनों कांस्टेबल थे, जिनका नाम विकास कुमार और पूर्णानंद साहू है। विकास कुमार उत्तरप्रदेश के बांदा जिला का रहने वाला है, जबकि पूर्णानंद साहू छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का रहने वाला है। घायलों में डिप्टी कमांडेंट प्रशांत, कांस्टेबल अजीत सिंह, पी. पवन कुमार, गिरिवर उरांव, विभा बसु मोहता और रवि शामिल हैं।