रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 23 फ़रवरी को शुरू होने जा रही है । इस बैठक की खास बात यह है कि यह बैठक क्रूज में होगी। इसकी वजह पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में पहल बताई जा रही है।
यह कैबिनेट की बैठक कोरबा के सतरेंगा जलाशय में रखी गई है। 8 फ़रवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में क्रूज पर बैठक का प्रस्ताव आया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतरेंगा बांगो डैम को विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया है।
मुख्यमंत्री निवास से परे इस बैठक को देखना काफी दिलचस्प होगा। बैठक क्रूज में होने वजह से यहां लिए गए निर्णय भी ऐतिहासिक होंगे।