बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 7 इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमपर्ण किया। इनमें एक LGS कमांडर और 2 LOS डिप्टी कमांडर शामिल है। इन सातों नक्सलियों पर 9 लाख का इनाम पुलिस विभाग की ओर से था।
आत्मसमर्पित नक्सलियों का कहना है कि नक्सलियों की जीवन शैली और विचारधारा से त्रस्त होकर उन्होंने हथियार डाला है। इस दौरान जिले के एसपी दिव्यांग पटेल और CRPF DIG कोमल सिंह मौजूद थे। इसके बाद आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुलिस अधिकारियों ने 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि यह आत्मसमर्पित नक्सली जिले में हुई कई वारदातों में शामिल थे। उन्होंने नक्सलियों की विचारधारा और जीवनशैली से मुक्त होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया है।