रायपुर। छत्तीसगढ़ के लालगढ़ में फिर एक बार नक्सलियों ने एक ग्रामीण को दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नक्सलियों ने इस घटना को दंतेवाडा जिला के बारसूर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है । धारदार हथियार से गला रेत कर मंगनार रोड के गुफा चौक में छोड़ा है, और पर्चे भी फेंके है । पर्चे में पूर्वी बस्तर डिवीजन ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया है कि बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर गुफा चौक में छोड़ दिया है। मौके पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे छोड़े है और हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है।