रायपुर। प्रदेश के कई हिस्सों से धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग उठ रही है। ऐसे में आज शाम होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पर फैसला लेंगे। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उठ रही मांगों को मद्देनजर धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करेंगे। इस पर अंतिम फैसला उन्हें ही लेना है, अगर आवश्यकता पड़ी तो तारीख जरुर आगे बढ़ाई जाएगी।
बस्तर से सरगुजा तक किसानों ने मांग की है कि धान खरीदी की तारीख को सरकार आगे बढ़ाए। इसके लिए किसान सड़क तक उतर आये हैं। इस मसले पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और टीएस सिंहदेव आमने सामने दिखाई पड़े थे। अमरजीत को धान खरीदी की तारीख नहीं बढ़ाने के बयान पर टीएस सिंहदेव ने कहा था कि अगर धान खरीदी पूरी नहीं हुई है तो इसके लिए उन्हें और समय देना चाहिए।
राज्य में सरकार ने खरीफ सीजन में 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था। चार फरवरी तक सरकार ने किसानों से 68 लाख 47 हज़ार मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। राज्य में करीब 19 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था। जबकि एक आंकड़े की माने तो अभी 3 लाख किसान धान बेचने में शेष है।