राजनांदगांव। प्रदेश के राजनांदगांव शहर में मानवता की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है। महज 15,000 रूपये उधार के पैसे नहीं लौटने पर कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने एक युवक को घर से अगवा कर कमरे में बर्फ की सिल्ली पर नंगा लिटाकर रात भर पीटा। सुबह जब किसी तरह मौका मिला तो पीड़ित युवक निर्वस्त्र ही थाना पहुंचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की है, आरोपी राहुल वर्मा के दोस्त पीड़ित शैलेन्द्र निषाद के घर पहुंचे और उधार दिए पैसे को वापस मांगने लगे। शैलेन्द्र ने रूपये बाद में देने की बात की तो राहुल के दोस्त उसे अगवा कर एक कमरे में ले गया। जहां बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर रात भर उसकी पिटाई की।
सुबह मौका देख पीड़ित शैलेन्द्र सड़क पर नंगा ही जान बचाने दौड़ा पड़ा और सीधे थाने जाकर ही रुका। पुलिस शैलेन्द्र को देख चौक गई और थाने में रखे कंबल से उसे सबसे पहले ढका, उसके बाद शैलेन्द्र ने अपने साथ घटी घटना पुलिस को बताई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
लालबाग थाना के प्रभारी आशीर्वाद ने बताया कि इस मामले में दर्ज कर आरोपी राहुल वर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू की गई थी। शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राहुल वर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, वह फरार है..पुलिस उसकी तलाश कर रही है।