रायपुर। ख़राब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर प्रवास रद्द कर दिया गया है। सीएम भूपेश शनिवार को नारायणपुर ओरछा विकासखंड स्थित ग्राम बासिंग से ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 में शामिल होने जाने वाले थे। इस कार्यक्रम के रद्द होने के बाद भूपेश ने अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को अंतिम रूप दिया जाना है।
मुख्यमंत्री बघेल इससे पहले विभाग वार सभी की बैठक ले चुके है। लिहाजा इस बैठक में विभाग के प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री बघेल निर्णय लेकर बजट बनाएंगे। सरकार ने अपने पिछले बजट को किसानों को समर्पित किया था। इस लिहाज से उम्मीद लगाई जा रही है कि कर्मचारियो के लिए यह बजट कुछ खास होगा।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक को लेकर मीडिया को बताया कि“बजट के पहले हर बार विभाग के साथ चर्चा की जाती है, चूंकि 10 फरवरी को मुझे अमेरिका जाना है और मेरे लौटने के तुरंत बाद बजट सत्र शुरू होगा, तब वक्त नहीं मिल पायेगा, क्योंकि तब बजट पर चर्चा के बाद उसकी छपाई भी की जानी होती है, इसलिए ये बैठक 8 फरवरी को बुलायी गयी है” ।