रायपुर। टिक-टॉक पर खूनी वीडियो बनाकर फोटो वायरल करना एक नवजवान को महंगा पड़ गया। भिलाई पुलिस को व्हाट्सएप्प पर एक नवजवान की हत्या की खबर मिली साथ ही खून से लथपथ एक तस्वीर भी मिला।
पुलिस तत्काल हरकत में आई और जयंती स्टेडियम के पास मुआयाना करने पहुंची तो युवक की लाश पुलिस को नहीं मिली। पहले पुलिस टीम को आशंका हुई कि हत्या के बाद डेडबॉडी को कहीं छुपा दिया गया होगा। फिर उस युवक की तलाश शुरू की गई।
इसके बाद पुलिस 3 घंटे तक टेशन में रही और आखिरकार युवक के घर पहुंची तो युवक घर पर चद्दर ताने सोया मिला। पुलिस की जान में जान आई फिर पुलिस ने नवजवान पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई नगर टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि सेक्टर-5 सड़क-18 क्वाटर 11 ए निवासी डी गोविंद राव (26 वर्ष) ने टिकटॉप पर खून से लथपथ एक वीडियो बनाया। उसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। फिर उसका वीडियो वायरल हो गया था।
पुलिस के अनुसार डी गोविंद राव का एक ग्रुप है। यह ग्रुप टिकटॉक पर वीडियो बनाता है। सोमवार को उसने खूनी वेब सीरिज के लिए वीडियो का शूट जयंती स्टेडियम में किया था।