रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से चार बच्चे घर से स्कूल जाने निकले थे, इस दौरान बच्चे गायब हो गए। मंगलवार की यह घटना है, और गुरुवार तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला है। बच्चे कहां गए है किसी को पता नहीं ! लापता बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां है। इनमें से एक लड़की और लड़का सगे भाई-बहन है।
तीन बच्चे आठवीं कक्षा के बताये जा रहे है, जबकि एक सातवीं कक्षा का छात्र है।
स्कूल प्रबंधन की सूचना पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई है। परिजनों ने आमानाका थाना पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला है।
आमानाका थाना टीआई भरत बैरठ के अनुसार यह बच्चे टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल में पढ़ते हैं। मंगलवार की सुबह ये बच्चे अपने-अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को जानकारी दी कि बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे है। परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चों की तलाश करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।