रायपुर। प्रदेश में कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष ओपीडी की व्यवस्था की है। रोजाना 8:30 बजे से 1:30 बजे तक यह ओपीडी चालू रहेगी। यहां पर कैंसर पीड़ित मरीज सर्जरी और अन्य उपचार पा सकेंगे। विश्व कैंसर दिवस से शुरू की जा रही इस विशेष ओपीडी का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों के इलाज में हो देरी को रोकना है। पीडियाट्रिक और आंकोसर्जरी की संयुक्त ओपीडी में मौजूद विशेषज्ञ कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों का भी उपचार करेंगे।